About Us

About S.H.D. Institute of Yoga & Naturopathy


About

"श्री हरि दिव्य लोक सेवाधाम आश्रम जीवनदायनी ट्रस्ट"

"सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया" के वेदोक्त भावदर्शन की महत्ता को स्वीकारते हुए श्री हरि दिव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा संसथान को संचालित व पोषित करने की वचनवद्धता को अंग्रीकृत किया है । यह संस्थान अपने में पूर्ण एवं दिव्य ऋषि परम्परा पर आधारित विद्या केंद्र हे, जो परम पूज्य वैद्यराज पंडित हरिस्वरूप शर्मा आयुर्वेद कुल भूषण जी एवं लोकतंत्र रक्षक स्वतंत्रा सैनानी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित समाज सेवी श्री चरन सिंह सुमन जी की प्रचंड तप ऊर्जा से अनुप्राणित है तथा युग ऋषि पंडित श्रीराम आचार्य जी का यह कथन -- राष्ट्र को पीड़ा पतन पराभव से उभारने हेतु मानव मात्र की एक ही संजीवनी है -- वह है सद्ज्ञान देने वाला शिक्षण उनकी यह अमृतमयी वाणी इस संस्थान को और भी जीवंत बनाती है । यह ट्रस्ट अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा योग परिषद् दिल्ली से संबद्ध है ।

प्रंसगबस यहाँ यह उल्लेखनीय है विश्व विख्यात दार्शनिक शिक्षा शास्त्री भारत के महामहिम राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मूलभूत विचारो में अध्यात्मिक दर्शन द्वारा योग प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को मानव जीवन में आवश्यकीय माना जो राष्ट्पिता महात्मा गाँधी जी के जीवन दर्शन में भी प्राकृतिक चिकित्सा की समावेशिता निवार्ध रूप से प्रतीत होती है जिसे अपनाकर मनुष्य शारीरिक आरोग्य , मानसिक सुख, भावनात्मक उन्नति प्राप्त कर सकता है।

संस्थान का योग एवं प्राकतिक चिकित्सा विभाग जहाँ इस विद्या के प्राचीन एवं गूढ़ रहस्यो को सुलभ कराता है, वही आज के विकासशील समाज हित में उसके स्वस्थ स्वच्छ , समुन्नत परिवेश एवं व्यावहारिक पक्ष पर भी प्रकाश डालता है । साथ ही नवीन सामाजिक संरचना के स्वरोजगारपरक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण अध्यापन एवं मूल्यपरक शोध भी इसका अनिवार्य अंग है ।

संस्थान में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए उच्च स्तरीय सुविधायें है जिनमे आधुनिक एवं ग्रंथो से युक्त पुस्तकालय एवं आधुनिक प्रयोगशाला चिकित्सालय औषध वाटिका आदि अन्य प्रकल्प भी सम्मिलित है । संस्थान में विद्यार्थियों की शोध अभिरुचि को भी बढ़ावा दिया जाता है । समय समय पर कार्यशालाओं,संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जाता है ।

Eligibility For admission

    • Passed 12th examination or its equivalent as per AIU norms.
      Essential Subject Physics, Chemistry, Biology.
      Minimum percentage :50% aggregate in PCB(relaxable by 5% for SC/ST candidates)